हरीश रावत की पोस्ट
अटल आयुष्मान योजना कितनी खोखली है इसका एक नजारा आज मुझे दून हॉस्पिटल में देखने को मिला। दूर पिथौरागढ़ से आये हुए 2 परिवार एमआरआई के लिये मारे मारे फिर रहे हैं, उनसे कहा जा रहा है कि एमआरआई बाहर से कराओ। उनके पास स्वास्थ्य बीमा कार्ड है मगर सरकार के निर्देश कुछ और हैं। मुझे एक देहरादून के व्यक्ति मिले बल्कि जब मैंने कहा कि भई ये तो सरकार का झूठ है तो उन्होंने कहा कि भई हमने तो आपको वोट दिया है।
आगे हरीश रावत ने लिखा कि सवाल वोट का नहीं है सवाल सरकार के झूठ का है, वो भी टेस्ट के लिये मारे मारे फिर रहे हैं और उनको भी न टेस्ट उस कार्ड के आधार पर करवाया जा रहा हैं और ना दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। जब सरकारी अस्पताल का ये हाल है तो प्राइवेट अस्पतालों में क्या स्थिति होगी, उसकी कल्पना की जा सकती है। ये अटल आयुष्मान योजना कहीं ऐसा तो नहीं है जनता के साथ हर खाते में 15 लाख और दो करोड़ नौकरियों जैसा एक और बड़ा झूठ साबित होने जा रही है।