देश भर में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। यानी की 19 दिन और लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है। वहीं पीएम मोदी ने आज सुबह अपने संबोधन में कहा था कि कोरोना फ्री जिलों, कस्बों को छूट मिल सकती है। छूट की लिस्ट में देश के वे जिले और शहर शामिल हो सकते हैं जहां अभी तक कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है। इसके साथ ही कोरोना के मामले आने लेकिन मरीज के ठीक होने वाले जिले भी इस लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं।
अगर इन जिलों में 20 अप्रैल तक कोई नया मामला नहीं आता तो…
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्यों, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा के उन जिलों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है, जो कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं। 14 दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। अगर इन जिलों में 20 अप्रैल तक कोई नया मामला नहीं आता है तो इन्हें लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है वरना लॉकडाउन में छूट नहीं मिलेगी।
यहां तेजी से बढ़े मामले
बता दें कि देश में कई ऐसे जिले हैं जहां मामले बीच में मामले कम हुए लेकिन कुछ दिन बाद फिर तेजी आ गई। उत्तर प्रदेश का आगरा ऐसा ही इलाका है जहां पहले तेजी से मामले बढ़े। फिर केसेज नहीं आए तो देश में आगरा मॉडल की चर्चा होने लगी। मगर अब फिर यहां से नए मामले बढ़ने लगे हैं।
कोरोना फ्री हुए ये शहर, पिछले 14 दिन से नए मामले नहीं
बता दें कि हेल्थ मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा था कि 15 राज्यों के 25 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। अगर इन जिलों में 20 अप्रैल तक कोई नया मामला नहीं आता है तो इन्हें लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है।
उत्तराखंड के इन जिलों में मिल सकती है छूट
पौड़ी गढ़वाल….में एक मामला दुग्गड़ा से सामने आया था जहां एक स्पेन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी लेकिन खुशी की बात ये है कि उस युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है…और 14 दिन से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां छूट मिल सकती है।
उत्तराखंड के इन जिलों में नहीं आया एक भी मामला
चमोली, चंपावत,बागेश्वर,पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी..ये सात ऐसे जिले हैं जहां एक भी कोरोना के मामला सामने नहीं आया।