देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत ने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि वो राजनीति से सन्यास ले लेेंगे लेकिन उनकी फेसबुक पोस्ट देखकर कहा जा सकता है कि वो अभी भी राज्य और देश के लिए चिंतित हैं और रानीति से सन्यास लेने वाली बात मात्र अफवाह है. जी हां हरीश रावत लगातक फेसबुक पर पोस्ट लिख रहे हैं. आज फिर एक पोस्ट के जरिए उन्होने पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र रावत पर वार किया है.
हऱीश रावत ने लिखी पोस्ट
पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी जी ने एक राष्ट्रव्यापी फसक छोड़ी कि 2022 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था भारत को बनाने की और त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भी एक फसक छोड़ी हैं। उन्होंने कहा है कि जितने वोट बीजेपी उत्तराखंड को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में मिले हैं, उतने लोगों को हम भाजपा का सदस्य बनायेंगे! नंबर एक फसकिया और अब नंबर दो फसकिया। खरबूजा खरबूजे को देखकर के रंग बदलता है, कहावत चरितार्थ हो रही है। हम तो इनके सामने एक छोटी सी झोपड़ी लेकर के खड़े हैं और मैंने कहा है इंडियन नेशनल कांग्रेस उत्तराखंड के लोगों से कि “पांच नये लोग जोड़ो और पंचायत जीतो।”