जानकारी के मुताबिक लीसा डिपो टनकपुर निवासी ओम प्रकाश गुप्ता का बेटा कुणाल (12 वर्ष) सेंट फ्रांसिस स्कूल में सातवीं का छात्र था। दोपहर वह साइकिल से स्कूल से घर की तरफ लौट रहा था।
टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल से 50 मीटर आगे चंद पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम भी लगाया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। मृतक पिता दोगड़ी रेंज में वन रक्षक के पद पर तैनात है।