देहरादून- पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर रोजगार के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा. हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए राज्य की त्रिवेंद्र सरकार पर एक बार फिर वार किया और वार ही नहीं उपवास पर बैठने की योजना भी बनाई है.
दरअसल हरीश रावत ने अपने पोस्ट में लिखा कि बेरोजगार नौजवान लंबे समय से जबसे उनके ऊपर लाठीचार्ज हुआ है, निरंतर धरने पर हैं। उन्होंने फिर से #देहरादून में इकट्ठा होकर प्रदर्शन की योजना बनाई है। मैंने तय किया है कि जिस दिन नौजवान प्रदर्शन करेंगे, उस दिन मैं #गांधी_पार्क में गांधी जी की मूर्ति के नीचे मौन उपवास पर बैठूंगा, ये एकांकी उपवास होगा, कोई और इसमें भागीदार नहीं होगा। मेरी गांधीवादी लोगों से प्रार्थना है, जहां कहीं इस तरीके के प्रेरणा स्थल हैं, वहां एक-एक घंटे का उपवास इन संघर्षरत नौजवानों, जिनको नौकरी मांगने के एवज में लाठियां खानी पड़ रही हैं, मुकदमे झेलने पड़ रहे हैं, उनके लिए जरूर उपवास या तप करें।