कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले गोपाल सिंह भंडारी, भूड़गांव पंडितवाड़ी में परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार दोपहर बारह बजे के करीब उनकी बेटी कृतिका (16) अपने कमरे में चली गई। शाम पांच बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिवार के लोगों ने उसे आवाज देकर बुलाया। जब देर तक कोई आवाज नही बाई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो कृतिका पंखे से लटकती हुई मिली। जिसे देखकर परिवारजनों के होश उड़ गए। घर में रोने-चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके घर पहुंचे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा…पंड़ितवाड़ी चौकी इंचार्ज मनोज नैनवाल ने बताया कि छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र के मोबाइल को भी पुलिस ने सील कर दिया है