हल्द्वानी में कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एसडीएम हल्द्वानी विवेक राय और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान शहर के कई प्रमुख डायनेस्टिक सेंटरों पर टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई करते हुए कई अल्ट्रासाउंड मशीनों को चेक किया गया, जहां लगे ट्रेकरों के माध्यम से लिंग परीक्षण को भी देखा गया.
वहीं शहर के प्रमुख चंदन डायग्नोस्टिक, साई अस्पताल और तिवारी अस्पताल में छापेमारी के दौरान एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को कुछ खामियां मिली, जिस पर उनको नोटिस दिया गया। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत की गई छापेमारी की कार्यवाही से शहर के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर हड़कंप मच गया।