देहरादून- सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के सभी नेताओं की मौजूदगी में राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान संभाली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने इस दिन को कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक दिन बताया और साथ ही राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल ने पूरे देश का दौरा किया है वह देश की समस्याओं को जानते हैं.
वहीं देहरादून में शहीद दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया. और पत्रकारों के सवाल पर राहुल गांधी के कांग्रेस की कमान संभालने पर कटाक्ष किया. जब पत्रकारों ने सीएम से सवाल किया कि राहुल गांधी के कांग्रेस की कमान संभालने पर क्या-क्या चुनौतियां सामने आएंगी तो सीएम ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि राहुल के कांग्रेस की कमान संभालने पर बीजेपी के सामने जो बची-कुची चुनौतिया थी वो भी खत्म हो गई है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी को 11 दिसंबर को कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुन लिए गया था. राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को इस पद के चुनाव में नामांकन किया था. राहुल के पक्ष में 86 लोगों ने प्रस्ताव किया था. उनके अलावा किसी और का नामांकन नहीं था..
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर समर्थकों ने तमाम तरह के पोस्टर और होर्डिंग लगा दिए हैं. इनमें बधाई संदेश दिए जा रहे हैं