देहरादून : आईपीएम मैच का आगाज हो चुका है. क्रिकेट के दिवाने आईपीएल को देखकर आंनद उठा रहे हैं तो वहीं आईपीएल में ऑनलाइन रकम भी जीत रहे हैं। जी हां आपको बता दें कि आईपीएल मैच में ऑन लाइन गेमिंग के एप के जरिए कई लोगों ने लाखों रुपये कमाए। इसमे उत्तराखंड के युवा भी पीछे नहीं है। अब तक उत्तराखंड के कई युवा आईपीएल में ऑनलाइन गेमिंग एप में 1 करोड़ की रकम जीत चुके हैं। वहीं इनमे एक और नाम शामिल हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा के भगत सिंह का।
बता दें कि अल्मोड़ा के भगत सिंह 24 साल के है जो कि देघाट क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने माय इलेवन सर्कल में 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीता हालांकि इसमे टैक्स भी कटेगा। इस रकम से वो बहुत खुश हैं। रविवार को आईपीएल में हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान भगत सिंह ने अपनी टीम बनाकर विजेताओं में पहली रैंक हासिल की औऱ 1 करोड़ रुपये जीते। भगत सिंह ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप माय इलेवन सर्किल पर अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता है। ये वही ऑनलाइन गेमिंग ऐप है, जिस पर चमोली के दर्शन सिंह और बागेश्वर के वीरेंद्र ने एक करोड़ की ईनामी राशि जीती थी। अब इस गेम के माध्यम से अल्मोड़ा के युवा को करोड़पति बनने का मौका मिला है।