हरिद्वार : शहीदों को लेकर हमारे नेता और अधिकारी कितना गंभीर हैं इसका अंदाजा आज हरिद्वार में शहीद रमेश सिंह नेगी के अंतिम संस्कार में देखने को मिला। मूलतः चमोली के रहने वाले रमेश सिंह नेगी भारतीय सेना में जाट रेजीमेंट में हवलदार के पद पर थे और अफ्रीका की लेबनान देश में शांति सेना में तैनात थे। बीती 10 जुलाई को हार्टअटैक से रमेश सिंह नेगी की मौत हो गई थी जिसके बाद कल देर रात उनका शव उनके रुड़की स्थित आवास पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ लाया गया था।
आज हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में पारिवारिक और आसपास के क्षेत्रों के लोग पहुंचे। लेकिन जिला प्रशासन और उत्तराखंड सरकार का कोई भी नुमाइंदा शहीद के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिली।