देहरादून : चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों के बीच हुई खड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं, भारतीय सैनिकों की शहादत को हर कोई सलाम करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और चीन के खिलाफ रोष व्यक्त कर रहा है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चीन पर रोष व्यक्त करते हुए भारतीय सेना को सलाम किया।
हरीश रावत ने वीडियो जारी कर रहा कि चीन ने एक बार फिर भारत की पीठ में छुरा घोंपा है। हरीश रावत का कहना है कि पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है ।