जयपुर: पुलिस की छवि जनता के बीच कैसी है इससे हर कोई वाकिफ है. कई बार ऐसी खबरे देखने को सुनने को मिल रही है कि पुलिस वाला रिश्वत लेते पकड़ा गया औऱ जनता के नजरों में उनकी छवि धूमिल ही रही है. वहीं राजस्थान पुलिस के दारोगा का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख आईजी और कई पुलिस अधिकारी भड़क गए औऱ आईजी ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ नोटिज जारी कर दिया.
दरअसल राजस्थान पुलिस में तैनात धनपत ने अपनी होनी वाली पत्नी किरन के साथ एक प्री-वेडिंग वीडियो यूट्यूब में डाला है. इसमें धनपत पुलिस की वर्दी में हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि वह बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर अपनी होने वाली पत्नी किरन को रोकते हैं लेकिन किरन उनकी जेब में रुपये डाल देती हैं और धनपत का वालेट लेकर चली जाती हैं. धनपत फिर किरन से मिलते हैं और उनसे अपना वालेट मांगते हैं इस मुलाकात में दोनों के बीच प्यार हो जाता है.
दारोगा उदयपुर जिले में तैनात
आपको बता दें कि दारोगा धनपत उदयपुर जिले में तैनात है. जैसे ही उनका ये प्री-वेडिंग शूट का वीडियो यूट्यूब में शेयर किया तो उनसे पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी नाराज हो गए. क्योंकि ये वीडियो डाल वर्दी का अपमान किया गया है.
वीडियो देख भड़के आईजी
वहीं आईजी डॉ. हवा सिंह घुमरिया ने इस वीडियो को देख आपत्ति जताई है और सभी क्षेत्रों के इंस्पेक्टर जनरल को नोटिस जारी कर आदेश दिया है कि पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
नोटिस के मुताबिक पुलिस चित्तौड़गढ़ में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने इस वीडियो पर सबका ध्यान दिलाया है कि इस प्री-वेटिंग वीडियो में एक पुलिस अधिकारी वर्दी में अपनी होने वाली पत्नी रिश्वत लेते देखा गया है जो की पुलिस की छवि को खराब कर रहा है. नोटिस में अधिकारियों से कहा गया है कि वर्दी की मर्यादा बनी रही इस पर जरूर ध्यान दें.