बीते दिन पुलिस लॉकअप में गजब का नजारा देखने को मिला। नजारा ऐसा की पुलिस भी देखकर हैरान रह गई। दरअसल कांग्रेस विधायक जशुभाई पटेल और उनके समर्थकों को मंगलवार को गुजरात के अरावली जिले में पुलिस ने नियम का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिया और लॉक-अप में रखा जिसके बाद कांग्रेस विधायक और उनके समर्थक लॉकअप में ही ‘राम धुन’ का जाप करने लगे. ये नजारा देख पुलिसवाले भी हैरानी से देखने लगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन दिल्ली में आंदोलनरत किसानों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ के कारण गुजरात में एहतियातन पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने धारा 144 लागू की गई थी ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके लेकिन बायद के विधायक अरने लगभग दो दर्जन समर्थकों के साथ निकले जिसके बाद विधायक समेत समर्थकों क मालपुर कस्बे के पुलिस थाने की हवालात में बंद कर दिया. लॉक-अप में उन्होंने भगवान राम का लोकप्रिय भक्ति गीत राम-धुन गाना शुरू कर दिया. ये देख पुलिसवाले भी हैरान रह गए।