देहरादून : उत्तराखंड में भाजपा संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019 का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुभारंभ किया गया. बता दें की इस दौरान सीएम ने कई रिटायर कर्मचारियों को देहरादून महानगर में सदस्यता दिलाकर अभियान का शुभारंभ किया.
अभियान की खास बात, मिसकॉल देकर ले सकते हैं सदस्यता
इस अभियान की खास बात ये है कि आप मात्र मोबाइल फोन से मिसकॉल देकर भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं औऱ सदस्यता ले सकेंगे. जिसके लिए भाजपा ने नंबर भी जारी किया है. आप 8980808080 नम्बर पर मिसकॉल देकर सदस्यता ले सकते हैं.
सीएम का बयान-उन मतदाताओं को भी पार्टी की सदस्यता से जोड़ना भी हमारी लक्ष्य
भाजपा के सदस्य्ता अभियान की शुरुवात पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी जो सदस्य्ता अभियान चला रही है उसके लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत हर बूथ पर 100 नए सदस्यों को जोड़ना है. सएम ने बताया कि लोकसभा सभा चुनाव में 61 प्रतिशत मतदाताओं ने जो मत पार्टी को दिया है उन मतदाताओं को भी पार्टी की सदस्यता से जोड़ना भी हमारी लक्ष्य है.
2022 में भी कार्यकर्ताओ की मेहनत रंग लाएगी और पार्टी फिर से सरकार बनाएगी.-सीएम
सीएम ने कहा कि भाजापा पार्टी के कार्यकर्ता उत्तराखंड में सारे मिथक तोड़ रहे हैं. सीएम ने कहा कि ये भी मिथक था कि जो सीएम आवास में रहते हैं वो मुख्यमंत्री 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं करत. औऱ साथ ही ये भी मिथक है कि लोकसभा चुनाव में जिसकी प्रदेश में सरकार होती है वह पार्टी 5 सीटें नहीं जीतती है..सीएम ने कहा कि ये सारे मिथक कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से टूट रहे हैं. सीएम ने कहा कि 2022 में भी कार्यकर्ताओ की मेहनत रंग लाएगी और पार्टी फिर से सरकार बनाएगी.
विनय गोलय का बयान
इस दौरान महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि पिछली बार देहरादून महानगर के अंतर्गत 1 लाख 20 हजार लोग मिसकॉल देकर सदस्य बने थे. जिसके तहक कैंट विधानसभा से सबसे अधिक सदस्यों ने देहरादून महानगर में सदस्यता ली थी.
सदस्य्ता अभियान के संयोजक खजान दास का बयान
इस दौरान उत्तराखंड भाजपा के सदस्य्ता अभियान के संयोजक खजान दास ने कहा कि जनसंघ की स्थापना करने वाले श्याम प्रसाद मुखर्जी की 118 वी जयंती पर सदस्य्ता अभियान की शुरुवात की है. ये अभियान 6 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. उत्तराखंड के हर पोलिंग बूथ पर 100 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य भाजपा ने रखा है.