Big News : ब्रेकिंग : टिहरी के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने से देहरादून संभागीय परिवहन कार्यालय सील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : टिहरी के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने से देहरादून संभागीय परिवहन कार्यालय सील

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Transport divisional office

Transport divisional office

देहरादून : देहरादून से एक बार फिर से बड़ी खबर है। कोरोना ने प्रदेश भर में कोहराम मचा रखा है। वहीं कोरोना का कहर अब किसी भी कोने में नहीं छूटा है। देहरादून में तो आए कोरोना विस्फोट हो रहा है जिसके बाद सचिवालय में बाहरी लोगों की इंट्री पर रोक है. राजभवन को भी पहले सील किया गया था, यहां एक महिला अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आई थी। सीएम कार्यालय भी सील किया गया था। वहीं भाजपा कार्यालय बंद है। कोरोना की धमक हर ओर फैल रही है। वहीं बड़ी खबर देहरादून के संभागीय परिवहन कार्यालय से है जिसे दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। दरअसल देहरादून संभागीय परिवहन कार्यालय का कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है लेकिन टिहरी के उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात कनिष्ट सहायक के पद कार्यरत एक कर्मचारी 27-28 अगस्त को देहरादून वाले दफ्तर में उपस्थित था जिसकी कोरोना रिपोर्ट 3 सितंबर को पॉजिटिव आई है। इसी को देखते हुए देहरादून परिवहन संभागीय कार्यालय को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।

बता दें कि संभागीय परिवहन अधिकारी ने डीएम को 4 और 5 सितंबर को दफ्तर को सैनिटाइज करने को लेकर पत्र लिखा जिसके तहत दफ्तर को दो दिन 4 और 5 सितंबर को बंद रखने का फैसला किया गया है। इन दो दिनों में कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा।

Share This Article