दरअसल पुलिस कंट्रोल रुम में घटना के बारे में जानकारी मिली. जिसमें सूचना दी गयी कि सड़क किनारे एक व्यक्ति आग से झुलसा हुआ पड़ा है और उसके कपड़ों पर भी आग लगी हुई थी. उसके कपड़ों पर लगी आग को बुझाकर उक्त व्यक्ति को तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई.
युवक ने जानकारी देते हुए कहा कि वह आग सेक रहा था तभी उसके कम्बल पर आग लग गई। मौके पर उक्त व्यक्ति द्वारा पूजा पाठ का सामान रखा था और शराब का पव्वा भी पड़ा था। मौके पर पड़े समान और आसपास के लोगों से की गई जानकारी पर पता चला कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है।जिसका वर्तमान में कोरोनेशन अस्पताल में उपचार चल रहा था.