देहरादून- एक ओर जहां उत्तरकाशी में 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुई रेप औऱ हत्या की घटना ने सबको झकझोरा तो वहीं देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान में नेत्रहीन बच्चों के साथ हुई घटना ने भी सबको सहमा कर रख दिया.
संस्थान के निदेशक अनुराधा डालमिया ने दिया इस्तीफा
बड़ी खबर ये है कि बच्चों के आरोपों और राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान लग रहे यौन उत्पीड़न के दाग के बीच संस्थान के निदेशक अनुराधा डालमिया ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं दूसरी तरफ छात्र-छात्राओं ने डायरेक्टर के इस्तीफे के बाद भी अपना धरना प्रदर्शन नहीं छोड़ा औऱ जिद्द पर अड़े हुए हैं.
छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक मंत्रालय द्वारा उन्हें लिखित रूप में डायरेक्टर के इस्तीफे का प्रमाण नहीं दिया जाएगा तब तक वह धरने पर बने रहेंगे।
वहीं आज राज्य मंत्री रेखा आर्य ने भी NIVH में पहुंच कर बच्चों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस तरह के जघन्य अपराध और यौन उत्पीड़न के मामलो में जो भी दोषी होगा उनके विरुद्ध सख्त करवाई की जाएगी साथ ही मंत्रालय से डायरेक्टर को हटाने को लेकर भी बात करेगी और बच्चों को जल्द से जल्द डायरेक्टर के इस्तीफे का प्रमाण दिया जाएगा।