
देहरादून : भले ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा हो, लेकिन देहरादून के बाज़ारों में कहीं भी लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। न तो लोग इसका पालन कर रहे हैं और न ही दुकानदार इसका पालन कराते नजर आ रहे हैं। जो की कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है और यहीं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। यहां तक की शुरूआत में तो बाज़ारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोले भी बनाए गये थे लेकिन धीरे-धीरे वो भी अब ग़ायब हो गये हैं। इसको देखते हुए देहरादून पुलिस अब सख़्ती के साथ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
देहरादून पुलिस कप्तान अरूण मोहन जोशी का कहना है की पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो लोग कोविड नियमों का पालन नहीं करेंगे उनपर पुलिस एफ़आईआर भी दर्ज करेगी। ख़ासतौर पर ऐसे दुकानदार जिन्होंने दुकानों के बाहर गोले नहीं बनाये हैं उनपर कड़ी कार्रवाई करने के पुलिस को निर्देशित किया गया है।