देहरादून : सोमवार से देहरादून और आसपास के क्षेत्र में लगे ऑटोमैटिक कैमरे सक्रिय हो जाएंगे। इन कैमरों में ओवरस्पीड वाहन की तस्वीर कैद होगी, जिसके बाद चालान वाहन स्वामी के घर पहुंचेगा। शहर में दो जगह रेड लाइट जंप करने पर भी इसी तरह कार्रवाई होगी।
इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लगाए गए कैमरें
बता दें कि पिछले दिनों शहर और आसपास के क्षेत्र में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत ये कैमरे लगाए गए थे। इनमें दो तरह के कैमरे शामिल हैं। पहला थ्री डी राडार स्पीड वॉलेशन चेक कैमरा सिस्टम और दूसरा ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्नीशन सिस्टम शामिल हैं।
यहां-यहां कैद होंगे वाहन चालक
ये कैमरे महाराजा अग्रसेन चौक, एनआईईपीवीडी, नंदा की चौकी, एफआरआई, मंडी चौक और मसूरी डायवर्जन पर लगे हैं।
ज्यादातर आ रहे ओवरस्पीड के मामले सामने-एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि इन्हीं जगहों पर ज्यादातर ओवरस्पीड के मामले सामने आते हैं। इसके कारण अक्सर घातक दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने बताया कि ओवरस्पीड वाले वाहनों का चालान मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत किया जाएगा। जबकि, हाईकोर्ट के आदेशानुसार बार बार गलती सामने आने पर वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा। गौरतलब है कि अक्सर इन जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनती है और जाम खुलते ही लोग वाहन तेज दौड़ाने लगते हैं। ओर बताता की इसके तहत चालान काटने की प्रकिया शुरू हो चुकी है।