उत्तरकाशी : शुक्रवार को जहां उत्तरकाशी जिले से राहत भरी खबर सामने आई तो वहीं आज शनिवार को उत्तरकाशी एक साथ कई मामले सामने आने से पुलिस प्रशासन और स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है। जी हां सूत्रों के हवालों से खबर है कि जिले में 17 कोरोना के मामले सामने आए है। वहीं इसके बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट हो गया है और सभी कोरोना पॉजिटिवों की पुलिस प्रशासन ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है। वहीं 17 कोरोना के मामले सामने आने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 208 तक पहुंच गया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बात करें पूरे उत्तराखंड की तो पूरे उत्तराखंड में शुक्रवार तक कोरोना के कुल 7183 तक पहुंच गया है।वहीं अब तक 80 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकों को कई गंभीर बिमारियां थी।
बड़ी खबर : उत्तरकाशी में कोरोना विस्फोट, कल राहत और आज आफत, हरकत में पुलिस प्रशासन
