देहरादून : मोदी सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोदी सरकार के बजट पर अपनी राय दी. सीएम ने मोदी सरकार के बजट को संतुलित और समावेशी बजट बताया.
इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और असम प्रदेश के प्रभारी हरीश रावत पर तंज कसा. राहुल गांधी के बाद हरीश रावत के इस्तीफे पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि खरबूजा-खरबूजे को देखकर ही रंग बदलता है.
गौर हो कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में हुई हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी महासचिव पद से इस्तीफा दिया. और आज उत्तराखंड कांग्रेस किसान कमेठी के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह रावत ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया. जिससे साफ है कि कांग्रेस की कितनी बड़ी हार मोदी सरकार से हुई है.