देहरादून- देहरादून में पिछले दिनों सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी. जिस कारण शहर वासियों का सड़क पर चलना तक दूभर हो गया था. जगह-जगह गंदगी के ढेरों के कारण बीमारियां भी फैलने का अंदेशा सरकार को सताने लगा था।
इसी के चलते मुख्यमंत्री द्वारा बीते दिनो देर रात सफाई कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई करते हुए हड़तालियों को पुनः काम पर लौटने की अपील और साथ ही सफाई कर्मचारियों की मांग भी मानी. इसकी के साथ बर्खास्त 64 कर्मचारियों को भी वापस काम पर रखा.
इसी के चलते सुबह से ही निगम द्वारा सभी कर्मचारियों को गाड़ियों पर कूड़ा उठाने के निर्देश दे दिए गए। मुख्य नगर आयुक्त विजय जोगदंड ए का कहना है कि शहर में लगभग 3 दिन में सफाई व्यवस्था पूर्णतया पटरी पर आ जाएगी।