Big News : उत्तराखंड पुलिस को कामयाबी, बहन के साथ खेल रहा अगवा बच्चा और 2 साल पहले लापता हुआ शिवम बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड पुलिस को कामयाबी, बहन के साथ खेल रहा अगवा बच्चा और 2 साल पहले लापता हुआ शिवम बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में एक तीन साल के मासूम के अचानक लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया था। काफी तलाशा करने के बाद भी उसका कहीं, कोई सुराग नहीं मिल पाय़ा था। परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की थी औऱ पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद आज पुलिस ने शिवा को बरामद कर लिया। उसके साथ ही पुलिस ने दो साल पहले किडनैप हुए शिवम को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक पुरुष और तीन महिलाओं को अरेस्ट किया है।

बताया जा रहा है कि ट्रांजिट कैंप आजाद नगर निवासी राकेश का तीन साल का बेटा शिवा रविवार की शाम करीब आठ बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वो अचानक कहीं गायब हो गया। परिजनों ने पड़ोसियों व आस पास के क्षेत्र में मासूम को काफी ढूढ़ा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। आनन-फानन में पुलिस ने शिवा की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें दो लोग बच्चे को ले जाते हुए दिखे। मामले में दो लोगों से पूछताछ की गई। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। रात में ही पुलिस को मासूम के बारे में अहम सुराग हाथ लगे थे।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से ग्राम मकतूल थाना गजरौला, पीलीभीत (यूपी) निवासी राकेश मौर्य परिवार के साथ आजादनगर गली नंबर तीन ट्रांजिट कैंप में रहता है। वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। रविवार को राकेश काम पर गया था और उसकी पत्नी दवा लेने पीलीभीत गई थी। राकेश का तीन साल का बेटा शिवा अपनी बड़ी बहन खुशबू के साथ दुर्गा पार्क में खेलने गया था। जिस बीच वो गायब होगया. इसके बाद परिजनों ने दुर्गा पार्क और आसपास की जगहों में शिवा की तलाश की लेकिन हाथ खाली रहा. इसके बाद परिजनों ने ट्रांजिट कैंप थाने में घटना की सूचना दी और अपहरण की आशंका जताई। पुलिस ने पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो लोग शिवा को ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैद लोगों को चिह्नित करने में जुट गई। पुलिस को दोनों लोगों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे।

पुलिस की टीमें रात को ही मासूम की बरामदगी के लिए निकल गई हैं। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था।

Share This Article