देहरादून : आज बुधवार को राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हुई। ये कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में शुरू हुई है। इस कैबिनेट बैठक में मंत्री यशपाल आर्य, डॉ हरक सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, राज्यमंत्री धन सिंह रावत रेखा आर्य बैठक में मौजूद हैं। आपको बता दें कि इस बैठक में कोविड-19 और आपदा को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। राज्य में कोरोना का कहर और आपदा का कहर जारी है। इन दो संवेदनशीलम मुद्दों की चर्चा कैबिनेट में हो सकती है और कई अहम फैसले इनको लेकर किए जा सकते हैं। वहीं श्रम कानून को लेकर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत की आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ शाम 6:30 सीएम आवास में मुलाकात होगी जिसम हरीश रावत पिथौरागढ़ धारचूला मुनस्यारी क्षेत्र में आपदा को लेकर सीएम से चर्चा करेंगे ।