देहरादून : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक बड़ा बयान सामने आया है जिससे ये साबित हो रहा है कि भाजपा खुद जानती है कि वो सत्ता में पीएम मोदी और मोदी लहर की वजह से आए। पहले तो विपक्ष औप आम जनता ये कहती आई कि मोदी लहर के कारण उत्तराखंड में भाजपा सत्ता में आई वरना भाजपा ने कोई काम नहीं किया लेकिन भाजपा ये कहते आई कि भाजपा ने मेहनत के दम पर ये जीत हासिल की है। लेकिन वहीं अब प्रदेशाध्यक्ष के बयान से साफ हो रहा है कि भाजपा खुद भी यही मानती है कि उत्तराखंड में भाजपा जीती तो मोदी लहर के कारण। दरअसल आज मीडिया से बात करते हुए बंशीधर भगत ने बड़ा बयान दिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने 2022 में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर कहा कि मोदी के नाम पर जनता ने बहुत वोट दे दिया है। लेकिन अब मोदी लहर के सामने किसी की नैया पार नही होगी। आगे बंशीधर भगत ने कहा कि जीत हासिल करने के लिए विधायकों और भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वतः मेहनत करनी होगी तभी जनता वोट देगी। कहा कि विधायकों को जन-जन औऱ क्षेत्र में जाना होगा। बंशीधर भगत ने कहा कि विधायकों की मेहनत पर ही जनता वोट देगी।
2022 में टिकट को लेकर बंशीधर भगत ने कहा कि विधायकों की परफॉर्मेंस के आधार पर ही पार्टी टिकट देगी। आगे बंशीधर भगत ने कहा कि विधायकों को मोदी के नाम पर वोट मिल जाएगा ये यह सोचना गलत होगा। खुद मेहनत करनी होगी और जीत हासिल करनी होगी। प्रदेशाध्यक्ष के बयान से साफ है कि उत्तराखंड में भाजपा मोदी लहर के कारण सत्ता में आई। अब देखने वाली बात होगी कि इससे उत्तराखंड की राजनीति में क्या भूचाल आता है और विपक्ष इस पर क्या पलटवार करता है?