2 बच्चों की हालत गंभीर
घटना की सूचना पर प्रशासन भी मौके पर पहुंचा.स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल बच्चों को सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. घायलों में 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चों को लेकर बस स्कूल जा रही थी. घटना के बाद बस चालक के साथ एक व्यक्ति की हालत भी गंभीर बनी हुई थी. बाद में इलाज के दौरान ही बस चालक की मौत हो गई. बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. पूरा अस्पताल लोगों की चीख-पुकार से दहल उठा है.
इस पूरे हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी है।