सुशांत केस को लेकर बड़ी खबर है। ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका मुंबई सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी है। मुंबई की सेशंस कोर्ट ने रिया समेत सभी आरोपियों को जमानत नहीं दी है जिसके बाद ड्रग्स मामले में सभी 6 आरोपी रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार जेल में ही रहेंगे। आपको बता दें कि रिया 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। दो दिन वो जेल में रहीं और आज तीसरे दिन उनकी बेल याचिका पर सेशन कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बेल को रिजेक्ट कर दिया है जिसके बाद अब रिया को कई रात जेल में काटनी होगी। 22 सितंबर तक रिया जेल में रहेंगी। उन्हें जेल का खाना खाना होगा। जेल में नीचे जमीन पर सोना पड़ेगा। बता दें कि रिया के साथ उनके भाई शौविक मिरांडा, जैद, दिपेश सावंत की भी याचिका खारिज हो गई है । इन सभी 6 आरोपियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।
आपको बता दें कि जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया उस दिन पहली रात रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी. इसके बाद अगले दिन रिया का भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया. रिया की सेल के पास ही शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी का सेल है. वहीं अब रिया समेत सभी आरोपियों को अभी जेल में ही वक्त गुजारना होगा।