Dehradunhighlight

अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे उत्तराखंड के पर्यावरणविद् डॉ. अनिल जोशी, जीती इनती रकम

Environmentalist Dr. Anil Prakash Joshi

देहरादून : बुधवार का कौन बनेगा करोड़पित शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर उत्तराखंड, कोटद्वार निवासी पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी (पद्मभूषण एवं संस्थापक हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन) बैठे। इस खेल में उनका साथ दिया फिल्म निर्देशक अनुराग बासु ने। जी हां कौन बनेगा करोड़पति में पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी और अनुराग बसु उम्दा खेले और 25 लाख रुपये की राशि जीते।

आपको बता दें कि बीते दिन बुधवार को सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति प्रसारित किया गया था जिसमे उत्तराखंड के पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी (पद्मभूषण एवं संस्थापक हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन) खेलते नजर आए जो की 25 लाख रुपये जीते। उत्तराखंड के अनिल प्रकाश जोशी को अमिताभ बच्चन के सामने हॉटशीट पर देख उत्तराखंडियों का दिल खुश हुआ । इससे पहले भी उत्तराखंड पुलिस का एक जवान और एक शिक्षक अमिताभ बच्चन के साथ ये शो में खेल चुके हैं।

Back to top button