
देहरादून : राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की ओर से शुरू की गई ‘अपना वोट अपने गाव’ मुहिम को व्यापक समर्थन मिल रहा है। बलूनी ने अपने मूल गांव की मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर अपील की थी कि हमें देवभूमि की समृद्ध संस्कृति और रीति- रिवाजों के संरक्षण को एकजुट होना चाहिए जिसमें उनको कई लोगों का समर्थन मिला और ये समर्थन अब बॉलीवुड औऱ छोटे पर्दे से भी मिलना शुरु हो गया है. जी हां अभिनेत्री हिमानी भट्ट शिवपुरी का साथ मिला और शिवपुरी ने भी लोगों ने यहीं अपील की.
सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय सिने जगत की सम्मानित अदाकारा और उत्तराखंड की बेटी हिमानी भट्ट शिवपुरी ने भी ‘अपना वोट-अपने गांव’ अभियान के तहत इस बार की इगास बग्वाल अपने गांव में मनाने का निर्णय लिया है और आप सभी से अनुरोध भी किया है कि “अबकी इगास – अपने गांव” में।