Big NewsNational

देश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 24 घंटे में 95 हजार से ज्यादा मामले, अब तक 75 हजार की मौत

Breaking uttarakhand news

उत्तराखंड समेत देश भर में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे में देश में 95,735 नए मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले 7 सितंबर को रिकॉर्ड 90,802 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं 24 घंटे में 1172 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 44 लाख पार पहुंच गई है. दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है. लेकिन हर दिन अमेरिका से कई गुना कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 लाख 62 हजार हो गई है. इनमें से 75,062 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 19 हजार हो गई और 34 लाख 71 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

Back to top button