International News

40 साल का आदमी नकली चाकू लेकर गया बैंक लूटने ताकि जेल जा सके…जानिए बड़ी वजह

khabar ukअक्सर कहावत कही जाती है कि इंसान खुशी से अपराधी नहीं बनता बल्कि हालात उसे बना देते हैं। दक्ष‍िण कोरिया में पिछले दिनों एक ऐसी घटना घटी, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। एक शख्‍स बैंक पहुंचा, हाथ में चाकू लेकर। बैंक में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन जब बाद में उस लुटेरे को सुरक्षाकर्मियों ने काबू में किया, तो पता चला कि चाकू नकली है और मामला कुछ और ही है।

मामला सुनकर पुलिस ने भी उसके ऊपर सिर्फ डराने-धमकाने का चार्ज लगाया

सियोल शहर से 90 मील की दूरी पर Daejeon में यह बैंक है। गिरफ्तारी के बाद 40 साल के शख्‍स ने पुलिस को अपनी पूरी योजना बताई। मामला सुनकर पुलिस ने भी उसके ऊपर सिर्फ डराने-धमकाने का चार्ज लगाया, लूट का नहीं। इस चार्ज में संभव है कि उसे काई सजा ना हो। जबकि शख्‍स ने बताया कि वह लूट की एक्‍ट‍िंग कर जेल जाना चाहता है।

ख‍िलौने वाला चाकू लेकर बैंक पहुंचा था

पुलिस के अनसुार गिरफ्तार लुटेरा बहुत ही सौम्‍य शख्‍स है। वह ख‍िलौने वाला चाकू लेकर बैंक पहुंचा था। दिलचस्‍प बात यह भी है कि बैंक पहुंचकर उसने सिर्फ कर्मचारियों को नकली चाकू से डराया। ना पैसे मांगे, ना ही कुछ और। बैंक के कर्मचारी ने पुलिस को फोन लगाया। 4 मिनट में पुलिस आ गई और फिर शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया। बैंक के स्‍टाफ ने पुलिस को बताया कि वह आदमी अपने तौर-तरीकों से भी लुटेरा नहीं लग रहा था। ना ही गिरफ्तारी के वक्‍त उसने खुद को बचाने की कोश‍िश की।

सल में वह गिरफ्तार होकर जेल जाना चाहता था ताकि

पुलिस ने बाद में खुलासा कि वह शख्‍स असल में बेरोजगार है और अपनी मां के साथ रहता है। उसका इरादा बैंक लूटने का नहीं था। असल में वह गिरफ्तार होकर जेल जाना चाहता था ताकि अपना इलाज करवा सके। वह शख्‍स पीठ दर्द की बीमारी से ग्रस्‍त है। इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं, इसलिए उसने फर्जी लूट का यह प्‍लान बनाया।

बता दें कि दक्ष‍िण कोरिया में 2017 से ही बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2017 से देश की आबादी का 30 फीसदी हिस्‍सा बेरोजगार है। सर्दी के मौसम में यह आंकड़ा बढ़कर 43 फीसदी तक पहुंच जाता है। नवंबर 2018 में 909,000 लोग बेरोजगार पाए गए। जबकि फरवरी 2019 में देश में बेरोजगारों की संख्‍या 1.3 मिलियन थी। दक्ष‍िण कोरिया की सरकार युवाओं और बूढ़ों के मेडिकल खर्च का 67 फीसदी पैसा रीइम्‍बर्स कर देती है। सरकार ने घोषण की है कि वह 2022 से सभी नागरिकों को हेल्‍थ इंश्‍योरेंस की सुविधा देगी।

Back to top button