मुम्बई : उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के शहर पिथौरागढ़ से मुम्बई गये फ़िल्म अभिनेता हेमंत पांडेय का महाराष्ट्र में फसे उत्तराखंडवासियों के दर्द छलका है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुम्बई में स्थित उत्तराखंड भवन को खोलने की मार्मिक अपील की है। जिससे वहां रह रहे उत्तराखंड के फसे ओर भूख से बेहाल लोगो को सहारा मिल सके।
हेमंत पांडेय ने कहा है कि वो सामाजिक संस्थाओं और कौतिक संगठन की मदद से ऐसे लोगो की हर संभव मदद करेंगे। अपनी हास्य अदाकारी से लोगो को हंसाने वाले अभिनेता हेमंत पांडेय बहुत संवेदनशील है। वो पहले भी लोगो की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाते रहे है। इन दिनों देश मे हुए लॉक डाउन के बाद वो ज़्यादातर समय मुम्बई स्थित घर मे परिवार के साथ बिता रहे है। कोरोना को लेकर भी उन्होंने लोगो को जागरूक रहने को कहा है। जबकि उनके पुत्र ने कुमाउनी भाषा मे समझदारी दिखाने को कहा है।