Big NewsPauri Garhwal

एक्शन में पौड़ी गढ़वाल पुलिस, ढोल-नगाड़े के साथ वांछित अपराधियों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा

कोटद्वार : यूपी में कानपुर एन्काउंटर के बाद उत्तराखंड पुलिस ने अपराधियों और वांछित अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। यूपी में विकास दुबे समेत कई वांछित अपराधियों की धड़पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी और गिरफ्तारी की जा रही है तो वहीं अब उत्तराखंड पुलिस भी एक्शन में आ गई है। यूपी में कई फरार अपराधियों की धड़पकड़ जारी है।

ढोल-नगाड़े के साथ नोटिस चस्पा

तो वहीं अब उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड़ में आ गई है। खास तौर पर पौड़ी पुलिस। जी हां पौड़ी की कोटद्वार पुलिस द्वारा आज कई गंभीर अपराधों को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपियों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और जल्द से जल्द सरेंडर करने को कहा। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर वांछित आरोपियों ने जल्द से जल्द अपनी गिरफ्तारी नहीं दी तो उनके घर में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। कोटद्वार पुलिस द्वारा ढोल धमाके के साथ अपराधियों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा किया और स्पीकर से घोषणा की। अपराधी पपेंद्र और राठी गौड़ के घर के बाहर भी नोटिस चस्पा कर कुर्की की चेतावनी दी गई जो कई विभिन्न धाराओं के उल्लंघन के आरोपी है और फरार हैं।

Back to top button