टिहरी: प्रतापनगर के कंगसाली गांव के पास आज सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने वाले वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हाने से फिलहाल 9 बच्चों के मौत की खबर आ रही है। जबकि 10 से अधिक गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। एसडीआरएम और पुलिस राहत-बचाव में जुटी है। स्थानीय लोग भी पूरी मदद कर रहे हैं। जानकारी के अपुसार वाहन बच्चों को छोड़ने मदननेगी जा रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशास और एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हुए। घायलों को फिलहाल मदन नेगी में ही रखा गया है। हादसा बेहद ही दर्दनाक है।
बड़ी खबर : टिहरी में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी स्कूल बस, 9 बच्चों की मौत की खबर
