हरीश रावत की पोस्ट
हरदा ने फेसबुक वॉल पर लिखा कि मैंने, दिल्ली के चुनाव के बाद एक ट्वीट किया था, जिसमें एक तुलनात्मक विवरण दिया था, अपनी सरकार द्वारा उठाये गये कुछ कदमों और उसकी तुलना दिल्ली सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से की थी। उसको लेकर मुझसे एक सवाल किया गया है कि, क्या 2022 में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो आप बिजली, पानी मुफ्त करेंगे? मैं कहना चाहता हॅॅू कि, मैंने इसी की बुनियाद 2015-16 व 2017 में डाली थी और मेरे पास वह फार्मूला है, जिस फार्मूले के तहत बिना विद्युत कॉर्पोरेशन को बड़ा नुकसान किये बिना, लोगों को 200 यूनिट तक मुफ्त में बिजली दी जा सकती है और 300 यूनिट तक के खर्चे पर सब्सिडी राइस रेट पर, घटी हुई दर पर बिजली उपलब्ध करवायी जा सकती है।
2022 में कांग्रेस के लिए मुफ्त में बिजली देना और पानी देना, सम्भव-हरीश रावत
आगे हरीश रावत ने लिखा कि पानी में अवश्य कुछ कठिनाई है, शहरी क्षेत्र में बहुत सरल है, मगर गांवों में विशेष तौर पर पर्वतीय गांवों में आपको कुछ और बेहतर तरीका सोचना पड़ेगा, उसके लिए ढांचागत सुधार करने पड़ेंगे, तब मुफ्त में पानी उपलब्ध करवा सकते हैं। बहरहाल उसमें यदि हम निर्णय लेते भी हैं, तो खर्चा बहुत नहीं आने वाला है, तो इसलिये मैं कहना चाहता हॅॅू कि, 2022 में कांग्रेस के लिए मुफ्त में बिजली देना और पानी देना, सम्भव है।