कोरोना का कहर राजस्थान में भी बढ़ने लगा है। जी हां रविवार को राजस्थान में कोरोनो मरीजों का आंकड़ा 796 पहुंच गया है। वहीं आज यानी की रविवार को राज्य में 96 नए पॉजिटिव केस सामने आया।
इन शहरों में इतने मरीज मिले
जयपुर में 35, बांसवाड़ा में 15, टोंक में 11, जोधपुर में 8, बीकानेर में 8, कोटा में 7, नागौर में 5, हनुमानगढ़ में 2, जोधपुर में 2(ईरान से आए), जैसलमेर, चूरू और सीकर में एक-एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है।
अब तक 9 लोगों की मौत
वहीं बता दें कि राजस्थान में अब तक कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है। जिनमें 2 भीलवाड़ा, 4 जयपुर, 1 बीकानेर, 1 जोधपुर और 1 कोटा में हो चुकी है। वहीं इससे पहले शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा 139 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में अब तक सबसे ज्यादा 80 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें एक को छोड़कर बाकी सभी यानी 79 मामले शहर के रामगंज इलाके के हैं और घर-घर जाकर इनके सैंपल लिए गए थे।
राजस्थान के 25 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 338 जयपुर में
राजस्थान के 25 जिलों में कोरोना के मरीज संक्रमित है जिनमे सबसे ज्यादा जयपुर के मरीज शामिल है।। जयपुर में 338 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 91 (इसमें 40 ईरान से आए), जैसलमेर में 41 (इसमें 12 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 58, चूरू में 12, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 7, बीकानेर में 34, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 8, बांसवाड़ा में 52, पाली में 2, कोटा में 40, झालावाड़ में 14, नागौर में 6, करौली में 3, हनुमानगढ़ 2, सीकर 2, बाड़मेर और धौलपुर में एक-एक संक्रमित मिला है।