Big NewsChamoli

चमोली से बुरी खबर : गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

3 PEOPLE DIEDचमोली से बुरी खबर है। जी हां जानकारी मिली है कि चमोली जिले के थराली क्षेत्र में नारायणबगड़-परखाल मोटरमार्ग पर एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमे तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल है जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। चालक का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा बीते दिन देर रात हुआ। घटना की जान ग्रामीणों ने पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायल और शवों को बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक वैगनआर डीएल 2 सीए/0168 नम्बर की कार परखाल-डुंगरी मोटर मार्ग पर रैगॉंव से कुछ आगे अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे जिसमे से तीन की मौत हो गई है वहीं एक घायल है। घायल कार का चालक है जिसका उपचाल चल रहा है। मृतकों की पहचान धुलेट गांव निवासी 32 वर्षीय धनी लाल, सिलकोटी निवासी 45 वर्षीय भगत लाल और सिलकोटी निवासी 42 वर्षीय हरि लाल के रुप में हुई है जिनके मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने कार को खाई में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक धुलेट निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र लाल को बाहर निकाल और जिला अस्पताल ले गए। वहीं शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Back to top button