Dehradun : VIDEO : हरदा सीएम त्रिवेंद्र रावत को भेजेंगे अपने हाथों से बने नूडल्स-मोमोज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

VIDEO : हरदा सीएम त्रिवेंद्र रावत को भेजेंगे अपने हाथों से बने नूडल्स-मोमोज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और बड़े ही सरल अंदाज में सरकार पर वार किया। हरदा ने एक वीडियो जारी कर सीएम को अपने हाथों से बने ऩूडल्स और मोमोज भेजने की बात कही है। हरदा के तंज को जनता समेत भाजपा भी समझ रही है कि हरका ने ये जुबानी हमला क्यों किया। बता दें कि सीएम ने हरदा के चाऊमीन बनाने वाली वीडियो पर कमेंट किया था जिसके बाद हरदा ने सीएम को जवाब दिया है।

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी धन्यवाद, आपने मेरे हाथ के बने हुये नूडल्स खाने की इच्छा जाहिर की। मैं, आपके लिये मडुवे से बने नूडल्स और हो सका तो मडुवे से बने मोमोज भी भेजूंगा और प्रीतम सिंह जी के पास भी भेजूंगा, आपके पास कुछ ज्यादा भेजूंगा, क्योंकि आपको फिर श्री अजय भट्ट जी को, डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक जी, कई लोगों को देने होंगे और कुछ बंशीधर भगत जी के लिये भी बचा दीजियेगा।

अब देखने वाली बात ये है कि क्या सच में हरीश रावत सीएम को मोमोज और नूडल्स भेजेंगे? और भेजेंगे तो क्या सीएम उसे खाएंगे और अगर सीएम उसे खाएगे तो क्या सीएम को हरदा के हाथ से बने नूडल्स और मोमोज पसंद आएंगे?

Share This Article