देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत शुक्रवार को नए अंदाज में नजर आए। शुक्रवार को हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर किसी प्रकार का हमला नहीं किया बल्कि बच्चों के साथ मस्ती की। जी हां क्रिसमस के मौके पर हरीश रावत बच्चों की खुशियों के लिए बच्चे बन बैठे। शुक्रवार को हरीश रावत ने बच्चों के साथ खुशियां बांटी और सेंटा बने। इस दौरान हरीश रावत ने बच्चों को गिफ्ट भी दिए। बच्चो के साथ हरीश रावत ने जमकर मस्ती की और फोटो भी खिंचवाई। साथ ही हरीश रावत ने बच्चों के साथ केक काटा और सबको पार्टी भी दी। इस दौरान बच्चे के चेहरे खिलखिलाते नजर आए।
बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत अपने राजपुर रोड स्थित आवास पर सेंटा क्लॉज बने। हरीश रावत लाल रंग की सेंटा क्लॉज की ड्रेस में नजर आए। उऩ्होंने बच्चों को टॉफी-चॉकलेट और गिफ्ट बांटे। सेंटा बने हरीश रावत की बच्चों के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ फोटो भी लिए। इससे पहले पूर्व सीएम ने हरिद्वार में नाबालिग बच्ची से हुई दरिंदगी के विरोध में सांकेतिक मौन व्रत रखकर विरोध जताया।