ऋषिकेश : गुरुवार को ऋषिकेश के सिंधी धर्मशाला में एक युवक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
दरअसल कोतवाली ऋषिकेश में कंट्रोल रूम से 100 नंबर के माध्यम से सूचना मिली कि त्रिवेणी घाट स्थित सिंधी धर्मशाला एक युवक युवती ने पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना पर पुलिस अधिकारी औऱ कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दोनों मृतकों को फंदे से नीचे उतारकर दोनों की तलाशी ली गई और उनके बैग को चेक किया गया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। हालांकि इसकी जानकारी नहीं मिली है कि सुसाइड नोट में क्या लिखा था. लेकिन दोनों मृतकों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं दोनों के शवों को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. दोनों मृतकों के परिवारजनों को घटना की सूचना दी गई.
दोनों को बिना आईडी कार्ड के दिया था कमरा
जानकारी मिली है कि धर्मशाला में दोनों को बिना आईडी कार्ड के कमरा दिया था। इसमें धर्मशाला की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी मिली है कि दोनों युवक युवती दिल्ली से ऋषिकेश आए थे।दोनों के सुसाइड करने के पीछे का कारण का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर क्या कारण रहा की दोनों ने आत्महत्या की.
मृतकों का नाम-पता
1. जगजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी- 17/1092, सन्धु कालोनी, छरेटा, अम्रतसर
उम्र – 24 वर्ष
2. सपना पवार पत्नी शिव पवार निवासी- 730/13 विजय पार्क प्रताप नगर गुड़गांव हरियाणा
उम्र – 28 वर्ष