Entertainment : आमिर खान के साथ काम कर चुकी फेमस टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आमिर खान के साथ काम कर चुकी फेमस टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsआमिर के साथ काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा नहीं रहीं. टेलिविजन ऐक्टर सेजल शर्मा ने शुक्रवार 24 जनवरी को अपने मुंबई में मीरा रोड स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सेजल का सूइसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। हालांकि पुलिस इस मामले पर हर संभव ऐंगल से जांच कर रही है। काशीमारा पुलिस ने मामले में ऐक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है और सेजल के दोस्तों और रूममेट से भी पूछताछ की जा रही है। इस खबर से टीवी जगत के लोग सदमे में है।

सेजल ने लिखा था सुसाइड,दो दोस्तों से पूछताछ जारी

सेजल उदयपुर की रहने वाली थी। सुसाइड करने के पहले सेजल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उनकी दो दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. सेजल की उम्र 26 साल थी. उन्हें हाल ही में स्टार प्लस के सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ में देखा गया था. हालांकि ये सीरियल ज्यादा दिन नहीं चला था. जनवरी, 2019 में शुरू हुआ और अगस्त 2019 में ऑफ एयर हो गया. इसमें सेजल ‘सिम्मी खोसला’ का किरदार निभा रही थीं. पुलिस के अनुसार सेज़ल अपने घर में सुबह 5 बजे पंखे से लटकी मिली. उनके पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसके मुताबिक वो इस घटना के लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहरा रही हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने की रुम मेट्स से पूछताछ

पुलिस ने सेजल के खुदखुशी को लेकर उनकी दो  दोस्तों से पूछताछ की है, जिसमें से एक सेजल की रूम मेट है. सेजल के सुसाइड करने के दौरान उनकी ये दोनों फ्रेंड्स फ्लैट में ही मौजूद थीं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सेजल की उनकी रूम मेट्स के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद को रूम में बंद कर लिया था और बाद में वो मृत पाई गईं.

काम की तलाश कर रही थीं

सेजल के दोस्तों का कहना है कि टीवी शो के ऑफ एयर होने के बाद से वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं. सेज़ल काम की तलाश कर रही थीं, लेकिन उन्हें मिल नहीं रहा था. दोस्तों के मुताबिक, सेजल रिलेशनशिप में थीं. पुलिस लव एंगल की भी जांच कर रही है.सेजल राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली थीं. 2017 में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आईं थीं. पहला टीवी सीरियल किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेजल ने हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और आमिर खान के साथ कुछ विज्ञापन भी किए हैं.

Share This Article