जनरल बिपिन रावत देहरादून आर्मी कैंट हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर से सुबह केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जनरल रावत सुबह करीब साढ़े नौ बजे केदारनाथ में पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन, मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत भी की।
जनरल रावत के केदारनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ऊखीमठ, सेक्टर अधिकारी केदारनाथ, कार्याधिकारी मंदिर समिति को जरूरी निर्देश दिए हैं। वहीं सेना प्रमुख के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। जनरल बिपिन रावत ने लोगों का अभिवादन भी किया।