देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा भवन देहरादून में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। विधानसभा में झंडारोहण में खास ये रहा कि विधानसभा में अब 101 फुट ऊंचा झंडा हवा में फहराया जाएगा जिसका शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों और शहीद हुए वीर सैनिकों के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। झंडे के साथ डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा ताकि दूर दूर से झंडा दिखाई दे। विधानसभा अध्यक्ष ने एक दिन पहले बताया था कि तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है इसलिए उसे विधानसभा परिसर में लगाया जा रहा है।