बता दें कि गुरुवार से लेकर आज अभी तक बिहार में 100 से ज्यादा लोगों की वज्रपात से मौत की सूचना है। साथ ही यूपी में 24 और झारखंड में 8 लोगों की मौत की खबर है। यूपी, झारखंड समेत बिहार में बिजली गिरने से कोहराम मचा हुआ है। वहीं कई लोग झुलस गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आज सुबह शेखपुरा में वज्रपात से एक चरवाहे की मौत हो गई है।मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है।
ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ने भी गहरा दुख जताया है और राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार को मुआवजा देेने का भी एेलान किया है।