Uttarakhand News In Hindi: छोटे भाई के लिए गुलदार से भिड़ी 10 साल की आराधना

Uttarakhand news in hindi: छोटे भाई को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी 10 साल की आराधना, हिम्मत की हर कोई दे रहा दाद

Yogita Bisht
2 Min Read
Leopard attacked

Uttarakhand news in hindi: प्रदेश में दिनों-दिन गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी इलाके से गुलदार के हमले की खबरें सामने आते रहती हैं। ऐसा ही मामला श्रीनगर गढ़वाल से सामने आया है। जहां एक 10 साल की बच्ची अपने भाई को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गई। बच्ची की हिम्मत की हर कोई दाद दे रहा है।

छोटे भाई को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ी आराधना

Leopard attack श्रीनगर गढ़वाल के भटोली गांव में 10 साल की अराधना ने अपनी सूझबूझ से अपने छोटे भाई को गुलदार के चंगुल से बचा लिया। हालांकि मासूम इस दौरान घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि गुलदार के हमले में प्रिंस को तीन नाखून लगे हैं।

मेज को गुलदार पर धकेल बचाई छोटे भाई की जान

मिली जानकारी के मुताबिक भटोली गांव निवासी उत्तम सिंह कैंतुरा की 10 साल की बेटी आराधना सोमवार शाम अपने छोटे भाई प्रिंस (7) के साथ घर के बरामदे में ही पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान गुलदार ने प्रिंस पर हमला बोल दिया। जैसे ही छोटे भाई पर गुलदार ने हमला बोला तो अराधना ने मेज को गुलदार पर धकेल दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर माता-पिता समेत पड़ोसी मौके पर पहुंचे और गुलदार भाग गया।

गांव में वन विभाग की टीम करेगी गश्त

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने बच्चे के उपचार के लिए दो हजार रुपये की नकद सहायता राशि दी। बता दें कि गुलदार के हमले में घायल होने पर उपचार के लिए 15 हजार की सहायता राशि दी जाती है। वन विभाग ने बताया कि जल्द ही बाकी के पैसे भी जल्द ही परिवार को दे दिए जाएंगे। इसके साथ हीवन क्षेत्राधिकारी ने वन आरक्षी जगदीश के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम को गांव में गश्त के निर्देश दिए हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।