Big NewsDehradun

ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड : 10 आरोपी अरेस्ट, नहीं हुआ माल रिकवर, जेल में बंद सरगना को रिमांड पर लेने की तैयारी

रिलायंस शोरूम लूट प्रकरण में पुलिस लूट में शामिल तीन मुख्य आरोपी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन पुलिस अभी तक चोरी हुआ माल आरोपियों से रिकवर नहीं कर पाई है। अब पुलिस जेल में बंद सरगना सुबोध को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

10 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में नौ नवम्बर को हुई करोड़ों की लूट मामले में पुलिस तीन मुख्य आरोपी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से कई लोग एक-दूसरे को जानते भी नहीं हैं। लेकिन वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने अलग-अलग तरीके से एक दूसरे की मदद की थी।

नहीं मिली लुटे हुए माल की कोई जानकारी

किसी आरोपी ने वाहन चुराया था तो किसी ने वाहन बदमाशों को उपलब्ध कराया। लेकिन डकैती का सामान कहां और किसे दिया गया है पुलिस अभी तक इसकी जानकारी नहीं जुटा सकी है। वारदात में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस को पुलिस शनिवार को वैशाली से देहरादून ला चुकी है। पूछताछ में प्रिंस से भी कोई सटीक जवाब नहीं मिल पाया।

जेल में बंद सरगना को रिमांड पर लेने की तैयारी

पुलिस अब सामान की रिकवरी के लिए जेल में बंद गैंग के सरगना सुबोध को रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि सुबोध की रिमांड मिलते ही लुटे हुए सामान की जानकारी मिल सकेगी।

बता दें महाराष्ट्र पुलिस ने महाराष्ट्र में हुई डकैती मामले में कुछ समय पहले सुबोध को रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। लेकिन अभी तक महाराष्ट के शोरूम से लुटा हुआ माल बरामद नहीं हो पाया है। बरहाल देहरादून पुलिस की कोशिश जारी है।

ये है पूरा मामला

दरअसल राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की दून में मौजूदगी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button