Dehradunhighlight

उत्तराखंडः लूट की और मस्ती करने गोवा पहुंच गए शातिर लुटेरे, बीच पर फोटोशूट

breaking uttrakhand newsदेहरादून: जिल लुटेरों के लिए देहरादून पुलिस ने पूरा जोर लगाया है। शहर-शहर और राज्य-राज्य धूम रही है। वो लुटेरे गोवा बीच पर मस्ती कर रहे हैं। करन शिवपुरी और सोनू यादव ने बाकायदा गोवा बीच पर फोटोशूट कराया। गोवा पुलिस को देहरादून पुलिस ने दोनों के इनपुट दिए थे, लेकिन गोवा पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई।

पिछले दिनों प्रेमनगर में देव ज्वेलर्स के मालिक को लूटकर फरार करन शिवपुरी और सोनू यादव ने गोवा बीच का लुत्फ लेते नजर आए। पुलिस ने उनके फोटोग्राफ जारी किये हैं। पुलिस अब दोनों पर इनाम की घोषणा करने वाली है। स्टंट बाइकिंग के माहिर लुटेरों करन शिवपुरी और सोनू यादव लाखों का सोना और कैश लूट लिया था।

पुलिस को चकमा देकर ये बदमाश दिल्ली से फ्लाइट से गोवा गए थे। पुलिस ने उनके पीछे गोवा पहुंच गई थी, लेकिन वो पुलिस के वाहन में टक्कर मारकर भागने में सफल हो गए। गोवा पुलिस की मदद से दून पुलिस को दोनों लुटेरों की ताजा फोटो उपलब्ध हुई है। दोनों ने गोवा बीच पर एक दूसरे से गले लगकर फोटोग्राफी कराई है।

Back to top button