ऋषिकेश- उत्तराखंड में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं. कुछ सड़को की बनावट से तो कुछ ड्राइवर की गलती से.
वहीं यमकेश्वर-लक्ष्मणझूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर सड़क हादसा हुआ जिसमें ऋषिकेश आ रही एक मैक्स वाहन बिनक के समीप खाई में गिर गयी. हादसे में एक की मौत हो गई जबकी 13 लोग घायल है.
घायलों को ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक यमकेश्वर-लक्ष्मणझूला नेशनल हाईवे पर दोपहर करीब 12 बजे मैक्स कांडी से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी। बिनक के पास अचानक सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में मैक्स करीब 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मृतक की पहचान संतोष बडोला (30) पुत्र दिनेश चंद बडोला निवासी ग्राम पंचुर, यमकेश्वर के रूप में हुई है।
दुर्घटना में लोग हुए घायल
खुशीराम जखमोला (65) पुत्र महेशानंद जखमोला व पत्नी बसंती देवी (63) निवासी गडकोट मांडलू, द्वारीखाल, कांती देवी (45) पत्नी रविंद्र कुकरेती निवासी ग्राम मागथा, यमकेश्वर, सोनप्रिया (27) पत्नी संतोष बडोला निवासी ग्राम पंचुर, यमकेश्वर, राजेंद्र प्रसाद (53) पुत्र गोविंद राम निवासी ग्राम तुन्ना, भृगुखाल, यमकेश्वर व नितिन (19) पुत्र देशराज निवासी बिहारीगढ़, जिला सहारनपुर, यूपी शामिल हैं।
दो हालत बनी हुई है गंभीर
इनमें बसंती देवी, कांति देवी व सोनप्रिया की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया है। सोनप्रिया की हालत गंभीर बनी हुई है। मैक्स चालक संजय नेगी (35) पुत्र किशन सिंह नेगी निवासी ग्राम बिथ्याणी, यमकेश्वर और सागर जोशी (16) पुत्र सुनील जोशी निवासी कुकरेतीधार, यमकेश्वर को हल्की चोटें आई हैं।
इन लोगों को भेजा गया एम्स
लक्ष्मणझूला पुलिस के अनुसार कुसुम कंडवाल (43) पत्नी अशोक कंडवाल निवासी भड़ैत, कांडाखाल, यमकेश्वर उनकी भांजी सिमरन सेमवाल (11) पुत्री अनिल सेमवाल, साधना जोशी (41) पत्नी सुनील जोशी निवासी कुकरेतीधार, यमकेश्वर, जगदीश सिंह (65) पुत्र भोल सिंह निवासी ग्राम तिमल्याणी, यमकेश्वर व मदनलाल (72) पुत्र बालक दास निवासी कांडी, यमकेश्वर को एम्स में भर्ती कराया गया है।