Big NewsDehradun

उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, ऊर्जा निगमों में 764 पदों पर भर्ती को हरी झंडी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : लंबे समय से नौकरी की राह तकते युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। ऊर्जा निगमों में पूर्व में फ्रीज किये गए 764 पदों पर भर्ती को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद ऊर्जा सचिव  राधिका झा ने तीनों निगमों के एमडी को भर्ती प्रकिरिया को आगे बढ़ने के निर्देश दिए।

मंजूरी के बाद जल विद्युत निगम में 52 पद तकनीकी ग्रेड विद्युत, 39 पद तकनीकी ग्रेड यांत्रिक, एक पद प्रबंधक पर्यावरण, 10 पद एई विद्युत यांत्रिक, दस पद एई जनपद, एक पद पुर्नस्थापना एवं पुनर्वास अधिकारी, एक पद जियोलॉजिस्ट, 25 जेई विद्युत यांत्रिक, 25 जेई जनपद, 10 कार्यालय सहायक तृतीय समेत कुल 174 पदों पर भर्ती होगी।

पिटकुल में दो सहायक लेखाधिकारी, एक कार्मिक अधिकारी, एक सहायक विधि अधिकारी, पांच जेई जनपद, दो सहायक लेखाकार, दस कार्यालय सहायक तृतीय, चार कार्यालय सहायक तृतीय लेखा, 50 जेई विद्युत यांत्रिक, दो आशुलिपिक ग्रेड दो समेत कुल 77 पदों पर भर्ती होगी। ऊर्जा निगम में एक कंपनी सचिव, 100 जेई विद्युत यांत्रिक, दो जेई सिविल, पांच सहायक लेखाकार, 100 कार्यालय सहायक तृतीय, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पांच मानचित्र प्रारूपकार, 300 तकनीकी ग्रेड विद्युत समेत कुल 513 पदों पर भर्ती होगी।

Back to top button