उत्तरकाशी: डुंडा ब्लॉक के भालसी, मांजासारी, भिनोली और नालाघार गांव में कई वर्षो से सड़क की बाट जोह रहे ग्रामीणों का इंतजार अब खत्म हो गया है। यह गांव सड़क से जुड़े, इसके लिए शासन से वर्ष 2018 में एक करोड़, 38 लाख, 77 हजार का बजट स्वीकृत हो गया है। ढाई किमी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा।
रविवार को देवीधार के जड़ीढुंका में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने भालसी मांजासारी-भिनोली मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि गांव में सड़क निर्माण के लिए उनकी ओर से लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था।
जनवरी 2018 में सड़क निर्माण के लिए शासन से बजट स्वीकृत हो गया। सड़क का शिलान्यास होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि उनके कई वर्षो का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख सविता सेमवाल, विजयपाल मखलोगा, विजय संतरी, गीताराम सेमवाल, संपूर्णानंद सेमवाल, नत्थीलाल शाह, अर¨वद नेगी, महावीर नेगी आदि मौजूद थे।